सर्दी में शरीर को नहीं मिल रहा विटामिन-डी? ये जादुई रेसिपी करेंगी काम

सहेतमंद रहने के लिए शरीर को सभी जरूरी विटामिन और मिनरल्स की जरूरत होती है. भोजन से मिलने वाले इन सभी पोषक तत्वों के बावजूद सर्दियों में शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन-डी नहीं मिल पाता. इस मौसम में लोगो के शरीर में विटामिन-डी की सबसे ज्यादा कमी होती है.


हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 70 फीसदी लोगों में विडामिन-डी की कमी है. इनमें से ज्यादा आबादी महिलाओं की ही है. आइए आपको बताते हैं सर्दियों में खाने की कौन सी चीजें शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं.


1. क्या आपने कभी टैंगो टुना सैंडविच के बारे में सुना है. यह सैंडविच शरीर में विटामिन-डी की कमी को आसानी से पूरा कर सकता है. इसे बनाने के लिए आटे की ब्रेड में लाल प्याज, खीरा, अंकुरित दाल और सेब का इस्तेमाल किया जाता है.


2. चिकन में अगर कई तरह की चीजें मिलाकर उसका सलाद बनाया जाए तो इससे भी विटामिन-डी की कमी पूरी हो सकती है. इसके लिए आपको बॉइल चिकन में मशरूम, हरी सरसों, तिल के बीज और बॉयल्ड एग मिलाकर सलाद बनाना होगा.


3. कई लोग बॉइल एग का येलो पार्ट अलग कर उसे खाते हैं. अंडे के इस हिस्से को यॉक कहा जाता है. शायद आपको पता नहीं, अंडे के इस भाग में हेल्दी फैट और कार्ब्स होता है. विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए काली और हरी बीन्स के साथ इसका सेवन कीजिए.


4. शरीर में विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए एवोकैडो को अच्छा फल माना जाता है. एवोकैडो में मौजूद हेल्दी फैट शरीर के लिए लाभदायक है. आप चाहें तो रोजाना ब्रेकफास्ट में इसका ग्रेन ब्रेड के साथ सैंडविच बनाकर भी खा सकते हैं.


Popular posts
कोरोना का कहर / सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने को सरकार की सख्ती, कहा- बिना सरकारी इजाजत कंपनियां न बढ़ाए कीमत
कोरोनावायरस / इंटरनेट की भारी मांग के चलते टेलीकॉम कंपनियों पर बढ़ा दबाव, 25% ट्रैफिक घटाएंगे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम
पर्सनल फायनेंस / 1 अप्रैल से लागू होंगे पेंशन के नए नियम, कम्युट का विकल्प चुनने वाले पेंशनरों को रिटायरमेंट के 15 साल बाद मिलेगी फुल पेंशन
बाल खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से देश की शान बढ़ाएँ : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
पसर्नल फायनेंस / आर्थिक मंदी के दौर में बुरे समय से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड और मेडिकल इंश्योरेंस सहित ये 5 चीजें रहेंगी मददगार