खेलों से शरीर और मन स्वस्थ रहते हैं : राज्यपाल श्री टंडन

खेलों से शरीर और मन स्वस्थ रहते हैं : राज्यपाल श्री टंडन


राष्ट्रीय खेल दिवस के विजेता खिलाड़ी पुरस्कृत 



राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने आज राजभवन में राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि जिंदगी में मनुष्य को बहुत-सी समस्याओं से जूझना पड़ता है, परंतु खेल एक ऐसी विधा है, जो व्यक्ति को स्वस्थ शरीर के साथ दिमागी शांति भी प्रदान करती है।


राज्यपाल ने कहा कि बच्चा जब जन्म लेता है, तो हाथ- पैर चलाकर स्वयं खेलने लगता है यहीं से खेल प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि लगभग 25 वर्ष बाद आज राजभवन में पहली बार यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। राज्यपाल ने घोषणा की कि अब हर साल राजभवन में यह खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिससे राजभवन के सभी अधिकारी -कर्मचारी और उनके परिजन खेलों का आनंद ले सकें और स्वस्थ रहें।


राजभवन में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन शतरंज, नींबू चम्मच दौड़, 500 मीटर दौड़, रस्साकशी जैसे खेल आयोजित किए गए थे, जिसमें राजभवन परिवार के 50 बच्चे तथा 206 अधिकारियों-कर्मचारियों एवं राजभवन में रहने वाले परिवारों के सदस्यों ने हिस्सा लिया।राजभवन के ए.डी.सी., सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक सत्कार अधिकारी के संयोजन एवं मार्गदर्शन में आयोजित खेल कार्यक्रम में राजभवन की पी.एस.ओ. (पुरूष टीम), पी.एस.ओ. (महिला टीम), कंपनी टीम, बालक-बालिका जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग ने भाग लिया। सुरक्षा अधिकारी श्री नीरज ठाकुर ने आभार व्यक्त किया एवं संचालन राजभवन के विशेष सहायक श्री राजेश गुप्ता बरसैया ने किया।


Popular posts
कोरोना का कहर / सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने को सरकार की सख्ती, कहा- बिना सरकारी इजाजत कंपनियां न बढ़ाए कीमत
कोरोनावायरस / इंटरनेट की भारी मांग के चलते टेलीकॉम कंपनियों पर बढ़ा दबाव, 25% ट्रैफिक घटाएंगे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम
पर्सनल फायनेंस / 1 अप्रैल से लागू होंगे पेंशन के नए नियम, कम्युट का विकल्प चुनने वाले पेंशनरों को रिटायरमेंट के 15 साल बाद मिलेगी फुल पेंशन
बाल खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से देश की शान बढ़ाएँ : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
पसर्नल फायनेंस / आर्थिक मंदी के दौर में बुरे समय से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड और मेडिकल इंश्योरेंस सहित ये 5 चीजें रहेंगी मददगार